श्रीश्याम मंदिर रांची में हुआ सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ
रांची (ब्यूरो) । राम दुत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवन सुत नामा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को नवरात्र के शुभ अवसर पर 122 वां श्री सुन्दरकाण्ड - श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ आयोजन किया गया। कार्यक्रम के यजमान सुनील मोदी, आशा मोदी व बलराम मोदी ने श्री हनुमान जी महाराज अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित कर गुड़, चना, केशरिया पेड़ा, केला व मौसमी फल का भोग अर्पित किया। मोदी परिवार ने राज्य की खुशहाली व प्रगति की प्रार्थना की। उन्होंने श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ का पूजन - वंदन करके पाठ वाचक मनीष सारस्वत - ओम शर्मा अन्य का तिलक वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मण्डल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने यजमानश्री परिवार से पूजन अनुष्ठान विधिवत कराया।गिरीगोला की सेवा अर्पित
122 वें इस आयोजन के लिए पुष्पा देवी पौदार ने केसरिया पेड़ा, राजेश जायसवाल ने केला फल, श्रवण ढाढ़ंनिया ने चना प्रसाद व मुकेश मित्तल ने गिरीगोला की सेवा अर्पित निवेदित की। पाठवाचकों ने श्री गणेश वंदना करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारंभ किया। ढोलक -ढफली - आरगेन - झांझ -कडताल के संगीतमय स्वर के साथ पाठ किया। श्री हनुमान महाराज की जयकारों से पुरा मंदिर परिसर गूंज रहा था। आराधना में लीन रहे
मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में भव्यता व भक्ति भावना के साथ आयोजन हुआ। पाठ के बीच -बीच में भजनों का गायन भी किया गया। सैकड़ों भक्तों ने भक्ति भावना से ओत-प्रोत होकर श्री हनुमान महाराज की आराधना में लीन रहे। पाठ समापन के पूर्व एक बार सभी ने सामुहिक रूप से पुन: श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। महाआरती करके उपस्थित भक्तजनो को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, स्नेह पौदार, अंकित सिंह, श्यामसुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इधर, श्री श्याम मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंदिर में श्री दुर्गापाठ विध -विधान से हो रहा है। मंदिर में आचार्यगण श्री दुर्गा पाठ कर रहे हैं। प्रात: व रात्रि में मां भवानी की आरती हो रही हैं। सैकड़ों भक्तजन प्रतिदिन नवरात्र पूजा -अर्चना का दर्शन करने मंदिर में आ रहे हैं।