समर फुटबॉल कैम्प का रांची में समापन
रांची़ (ब्यूरो) । स्टार वारियर्स फुटबॉल क्लब चरदी और एंजेल गार्डन स्कूल के तत्वावधान में नौ दिवसीय समर फुटबॉल कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। सदमा हाई स्कूल मैदान में आयोजित कैंप में 250 से अधिक बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर दिव्यानी लिंडा सहित 150 लड़कियों ने आवासीय कैंप में शिरकत की। समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कैम्प में ब'चों के बीच डांस, गीत व पेंटिंग की प्रतियोगिता में विजेताओं के साथ सभी ब'चों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ शाहनवाज कुरैशी, कोच अनवरुल हक, सुरेंद्र उरांव व नुरुल हक उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में रोहित, सोनू, सूरज, रिया, सिवा,रानी,दीपू,अभिषेक अरबिंद की सराहनीय भूमिका रही।पावर ग्रिड में चलाया स्व'छता पखवाड़ा
रांची के सिदरोल स्थित पावर ग्रिड में 15 दिवसीय स्व'छता पखवाड़ा का आयोजन मंगलवार को किया गया। नामकुम पावर ग्रिड परिसर में सीजीएम कुलेश्वर साहू, डीजीएम आरके सैनी शाहिद अन्य आल्हा पदाधिकारी के नेतृत्व में स्व'छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सीजीएम भुलेश्वर साहू ने कहा कि प्रत्येक लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने वह आसपास के जगह पर जागरुक होकर स्व'छता अभियान चलाए। स्व'छता के प्रति सभी व्यक्ति को संकल्प लेने की जरूरत है।