समर कैंप में मेडिटेशन योगा भजन समेत हुई कई एक्टिीवीटी


रांची (ब्यूरो) । कांके नीरजा सहाय डीएवी में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हुआ। इन चार दिनों में अनेक कार्यक्रमों जैसे मेडिटेशन, योगा, भजन, जुम्बा, टेबल टेनिस, क्ले वर्क, सैंड वर्क डोमेस्टिक मैनेजमेंट, संगीत - नृत्य, जेनरल इंग्लिश द्वारा बच्चों के चहुमुखी विकास करने का प्रयास किया गया। बच्चे इन कार्यक्रमों से बहुत लाभान्वित हुए। विद्यालय प्रांगण में वे खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। इस मौके पर प्राचार्या किरण यादव ने बच्चों को लाइफ स्किल सिखने के लिए प्रोत्साहित किया।पाठशाला का उदघाटन आजरविवार की सुबह 9 बजे मातृभाषा बांग्ला की नि:शुल्क शिक्षा के लिए आपनजन बंगाली संगठन के तत्वावधान में आपनजन दुर्गा मंडप में ओपुर पाठशाला (एसो बांग्ला सिखी) का उद्घाटन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive