विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग लें स्टूडेंट्स


रांची (ब्यूरो) । डीएवी गांधीनगर में 15 दिवसीय विभिन्न खेलों का ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, ताइकानडो, कराटे, बैडमिंटन वालीबाल, वुडबाल आदि खेलों के बालक/बालिका खिलाडिय़ों को मुख्य प्रशिक्षक गोविंद झा तथा कौशल कुमार, स्वाति शिप्रा ने सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया। इस शिविर में खासकर खिलाडिय़ों के फिटनेस, स्किल ट्रेंनिंग, एकाग्रता, संयम, खेलों के टेकनिक के बारे में जानकारी दी गई। मोबाइल तक सीमित न होंसमापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि आज के बच्चे मोबाइल के खेल तक सीमित न हों बल्कि मैदान में खेले जाने वाले खेल की प्रायोगिकता के रूप में ट्रेंनिंग करें, ताकि मानसिकता साकारात्मकता की ओर अग्रसरित हो। ताकि विद्यार्थी अच्छा खिलाड़ी के साथ अच्छा नागरिक भी बने सकें।

Posted By: Inextlive