नीट यूजी 2024 में झारखंड थर्ड टॉपर हलीमा आयुष समेत अन्य को किया सम्मानित. बैंड-बाजे के साथ विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया. सक्सेस रैली के बाद संस्था में झारखंड थर्ड टॉपर व संस्था के टॉप रैंकर विद्यार्थियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.


रांची (ब्यूरो)। बायोम इंस्टीट्यूट रांची ने गुरुवार को नीट यूजी 2024 के टॉपर्स विद्यार्थियों संग सक्सेस रैली निकाली। टॉपर छात्र-छात्राओं को ओपेन जीप में लेकर रैली इंस्टीट्यूट कैंपस न्यू नगड़ा टोली से लेकर महेंद्र प्रसाद कॉलेज से होते हुए वापस बायोम कैंपस पहुंची। दूसरी रैली हिनू कैंपस से होते हुए इंद्रा कॉलोनी, हिनू चौक तक निकाली गई। सक्सेस रैली में टॉपर विद्यार्थियों के साथ-साथ इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत अन्य विद्यार्थी भी शामिल हुए। बैंड-बाजे के साथ जश्न मनाया
बैंड-बाजे के साथ विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया। सक्सेस रैली के बाद संस्था में झारखंड थर्ड टॉपर व संस्था के टॉप रैंकर विद्यार्थियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने नीट यूजी -24 की झारखंड थर्ड टॉपर छात्रा हलीमा महजबीन (ऑल इंडिया रैंक 1545, कैटेगरी रैंक 514) को सम्मानित किया। इसके अलावा सफल छात्र-छात्राओं में शामिल आयुष कुमार (690 अंक), गुलाम दस्तगीर (687 अंक), हिमांशु कुमार मेहता (685 अंक), अनिल कुमार महतो (685 अंक), प्रियांशु भारती (685 अंक), कौशवी राज (681 अंक), कुंदन कुमार (681 अंक), प्रेम कुमार (680 अंक), विशाल मंडल (680 अंक), लव कुमार साहा (680 अंक), अक्षिता आनंद (678 अंक), अरिबा तस्नीन (677 अंक), फैसल शमशाद (675 अंक), आदित्य राज (675 अंक), अलिशा श्रीवास्तव (673 अंक), आकांक्षा नितु (676 अंक), चंदन कुमार वर्मा (676 अंक) समेत अन्य सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के सदस्यों व विद्यार्थियों ने केक काटकर सफलता का जश्न मनाया।सफल छात्रों ने टीचर्स को दिया श्रेयनिदेशक पंकज सिंह ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच मई को आयोजित नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में बायोम इंस्टीट्यूट से 1412 से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। सफल विद्यार्थियों ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय। नीट यूजी में सफल रही छात्रा हलीमा महजबीन ने अपनी सफला का श्रेय संस्थान के बेहर शैक्षणिक माहौल को दिया है। 20 जून से लास्ट बैच होगा शुरू


एमडी पंकज सिंह ने कहा कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सके, इसके लिए संस्था के शिक्षक लगातार प्रयासरत रहते हैं। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही हैं। बायोम इंस्टीट्यूट के न्यू नगड़ा टोली और हिनू स्थित सेंटर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की तैयारी के लिए अंतिम बैच 20 जून से शुरू होगा। इसमें नीट यूजी में 550 अंक या इससे अधिक हासिल करने वाले विद्यार्थी जो दोबारा परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, नामांकन ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive