मारवाड़ी कॉलेज में करियर काउंसलिंग


रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में टीसीएस बीपीएस के तत्वावधान में नेशनल लेवल करियर काउंसलिंग सेशन का बीए,बीकॉम, बीबीए और बीएससी के 2024 मे पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में टीसीएस कोलकाता से आए गौरव राय, (रीजनल हेड टैलेंट एक्विजिशन ईस्ट इंडिया) और उनके साथ में उनकी टीम मौजूद रही।सेमिनार का उद्घाटन प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ आरआर शर्मा द्वारा गौरव राय का स्वागत सम्मान शॉल और पौधा के साथ किया गया। इसके पश्चात टीसीएस के टीम में एक छोटा सा वीडियो मैसेज प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों को जॉब रोल, पैकेज और लाइफ इन टीसीएस के बारे मे बताया गया। फिर 2024 में 1000 आने वाले वेकेंसी की विस्तृत जानकारी दी गई है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया। डीटी नंबर जेनरेट करें
कहा गया की ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए 2024 के इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट से 20 सितम्बर तक अपना डीटी नंबर जेनरेट कर के एप्लीकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। इसकी परीक्षा 20 अक्टूबर को होने वाली है। इस अवसर पर डॉ आरआर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ उठाने को कहा। सेमिनार का संचालन प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती द्वारा सफलता पूर्ण किया गया, जिसमें कॉलेज से 600 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रोग्राम को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल ऑफिस असिस्टेंट रीता सिंह मैडम, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एमडी काफीलुद्दीन, फिरोज अहमद, एनएसएस स्वयंसेवक रयान अनवर, सीपी यादव, कामिनी केशरी, शीतल कुमारी, सरोज कुमार, जेबा, सौम्या, जस्सी आदि रहे।

Posted By: Inextlive