सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में मना संस्कृत सप्ताह


रांची (ब्यूरो) । सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल ने संस्कृत सप्ताह को बड़े उत्साह के साथ मनाया$ इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया$ जूनियर विंग में एक विशेष सभा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा पांच के एक छात्र ने श्लोकों का पाठ किया और उनके अर्थ समझाए, इसके बाद संस्कृत गीत पर समूह नृत्य और एक मधुर समूह गीत जय जय हे सुर भारती प्रस्तुत किया गया$ जल संकट का समाधान
वहीं कक्षा छह से दस तक के छात्रों ने भविष्य में जल संकट का समाधान पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा नौ और दस के छात्रों ने एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया$ कार्यक्रम में संस्कृत में भाषण, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ और संस्कृत विषयों पर एक समूह नृत्य और गीत भी शामिल था$ इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि इस तरह के समारोह बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ते हैं और उन्हें कल के जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करते हैं$

Posted By: Inextlive