स्टूडेंट्स ने घर जा कर बताया अधिकारों के बारे में


रांची (ब्यूरो) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज के छात्रों ने बेड़ो के ईटा गांव में जनसुनवाई की गई। छात्रों ने जनसुनवाई में गांव वालों के घर घर जा कर उनके अधिकारों के बारे में बताया। गांव वालों को राशन कार्ड के बारे में जागरूक किया गया एवं राशन दुकान वाले से भी जानकारी ली गई। महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया गया.उन्हें सैनिटरी पैड्स बाटे गए और मासिक धर्म में कपड़ा इस्तेमाल करने से मना किया गया। जनसुनवाई में पारा लीगल वोलेंटियर साथनी कुमारी और उनके साथ प्राध्यापिका रिमझिम वैष्णवी, और उनके साथ उनके छात्र कुमार अक्ष, आर्यन देव, जश्मिन् परवीन, रहमा परवीन, अंजली कुमारी, खुशनुमा परवीन, मुनमुन कुमारी और मेहविश शमीम मौजूद थे। यह जानकारी रांची यूनिवर्सिटी, आईएलएस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद ज़ाकिर ने दी।पद सृजन करने की मांग
झारखंड रा'य माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लिए पद सृजन की मांग की है। संघ के महासचिव रविंदर सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा रा'य के 140 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक में उत्क्रमित किया गया है। उत्क्रमण की स्वीकृति के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इन सभी नव स्थापित उ'च विद्यालयों में नामांकन एवं पठन-पाठन शुरू करने का आदेश के आलोक में सभी विद्यालयों में माध्यमिक की पढ़ाई भी शुरू हो गई। स्कूली शिक्षा विभाग ने पद सृजन का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को प्रेषित कर दिया है, लेकिन प्रशासी पद वर्ग समिति की दीर्घसूत्रता के कारण अभी तक पद सृजन की कार्रवाई लंबित है। पद सृजन की कार्रवाई लंबित रहने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में सृजित इन 140 माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के पठन-पाठन को नियमित रखने में घोर संकट है। अतएव अविलंब पद सृजन की महती आवश्यकता है।

Posted By: Inextlive