राजभवन उद्यान को देख ब''ो एक्साइटेड


रांची (ब्यूरो) । शनिवार को कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी शिशु विहार के 500 ब'चों ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया। इस अवसर ब'चों ने उद्यान में 400 किस्म के लगे गुलाबों को बारिकी से देखा। राजभवन में एम आईजी 21 विमान ब'चों को अपनी और आकर्षित किया। ब'चों ने राजभवन उद्यान में लगा चरखा भी देखा।आज़ादी के समय युद्ध


चरखा हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। वहीं आज़ादी के समय युद्ध में उपयोग हुए तोप भी राजभवन में ब'चों को अपनी ओर खींचा। ब'चों ने पूरे उद्यान की विभिन्न प्रजातियों के गुलाब, पौधे एव हरियाली और फव्वारे को देखा। ब'चे राजभवन का भ्रमण कर काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एसके सिन्हा, जूनियर विंग शिशु विहार की इंचार्ज डॉ जया जायसवाल, लक्ष्मी सिन्हा, मनी शर्मा, सीमा जैन, निशा वर्मा, अंजना बाला, रागिनी सिंह, जयुली सेन, आयुश, श्रुति आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।बारहवीं के स्टूडेंट्स दी विदाई

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर में 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बारहवीं के छात्रों को बिदाई दी गई। इस अवसर पर ग्यारहवीं के छात्रों ने गीत,संगीत,नृत्य आदि मनोरंजन के अनेक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी। ब'चों के उज्वल व सफल जीवन के लिए वैदिक मंत्रों से विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया तथा उन पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। प्राचार्य एसके सिन्हा ने कहा कि छात्र निर्भय एवं तनाव रहित होकर परीक्षा दें। मौके पर बारहवीं के छात्रों ने विद्यालय में व्यतीत किए गए अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजेश सिन्हा, जया जायसवाल,कविता मुखर्जी, के नलिनी, शर्मिला सिन्हा, सोमा घटक आदि शिक्षकों की भूमिका रही।

Posted By: Inextlive