स्टूडेंट्स ने रामनवमी पर दी प्रस्तुती
रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी स्कूल में रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पांच की बालिकाओं ने मंगलवार को गली-गली अवध सजाएंगे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा पांच के बालकों ने भक्ति भाव से ओत-प्रोत श्रीराम भजन मेरे घर राम आए हैं की शानदार प्रस्तुति दी। ब'चों ने श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण तथा पवनपुत्र हनुमान जी का आकर्षक रूप भी धारण किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा पांच की छात्रा दीक्षा कुमारी ने किया।हमारे आर्दश हैं श्रीराम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार तथा प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एक आदर्श तथा सम्पूर्ण व्यक्तित्व के स्वामी थे। पुरुषार्थ के प्रतीक दशरथनंदन श्री राम कर्त्तव्यपरायण,न्यायप्रिय, आज्ञाकारी, धैर्यवान एवं सहनशील होने के साथ- साथ उत्तम आचरण वाले कुशल राजा थे। हम सभी को उनके सदाचरण का अनुसरण करते हुए उनके जीवन के मानवीय मूल्यों को अपने व्यवहार में आत्मसात करना चाहिए। ज्ञात रहे कि चिरंजीवी स्कूल में सर्वधर्म समभाव रखते हुए प्रत्येक भारतीय त्योहार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। ब'चों को तिलक लगाकर
इस शुभ अवसर पर मंगलवार से ही ग्यारहवीं कक्षा का नया सत्र भी प्रारंभ हुआ। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार ने ब'चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया, शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि छात्र जीवन का मूल उद्देश्य अध्ययन के प्रति समर्पण तथा लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्प होना चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने अंदर संघर्ष करने की क्षमता पैदा करना चाहिए। उन्हें ऐसा संतुलन बनाना चाहिए जिससे जीवन की सफलताओं और असफलताओं से वे विचलित न हों। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि नये सत्र की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह के साथ होनी चाहिए जिससे उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।विद्यालय में साइंस कॉमर्स तथा ह्यूमैनिटीज की कक्षाएं पिछले सत्र से ही जारी हैं।