बीआईटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान हंगामा, एक स्टूडेंट की हत्या
रांची (ब्यूरो)। बीआईटी मेसरा स्थित पॉलीटेक्निक में 14 नवंबर को फ्रेशर पार्टी के दौरान दो गुटों में विवाद होने पर जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट के क्रम में छात्र राजा पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया और 15 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई। राजा पासवान बीआईटी में पालीटेक्निक का थर्ड ईयर का छात्र था। बीआईटी थाना प्रभारी ने बताया कि 14 नवंबर को फ्रेशर पार्टी के दौरान राजा पासवान और दूसरे युवकों के बीच विवाद हो गया था। फ्रेशर पार्टी में ही मारपीट की घटना हो गई। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। कुछ देर के बाद जिन छात्रों के बीच मारपीट हुई थी, सभी कालेज से बाहर निकले और फिर मारपीट करने लगे। मारपीट में राजा पासवान को गंभीर चोट लग गई। राजा पासवान को हॉस्टल में लाया गया। राजा पासवान की स्थित को देखते हुए दूसरे छात्रों ने राजा पासवान के घरवालों को सूचना दे दी। देर रात घरवाले बीआइटी पहुंचे और राजा को लेकर घर चले आए। राजा पासवान सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर खोरहा टोली, डॉन बॉस्को स्कूल के पास का निवासी था।रैगिंग से लेकर लडक़ी तक की बात
बीआईटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान एक लडक़ी को लेकर हंगामा होने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि इस बिंदु पर जांच की जा रही है। राजा पासवान के घरवालों ने अभी लिखित नहीं दिया है। लिखित मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी होगी। वहीं राजा पासवान के भाई का आरोप है कि फ्रेशर पार्टी के दौरान कुछ लडक़े राजा को नशा करने के लिए बोल रहे थे। इसके अलावा गांजा लाने का दबाव बना रहे थे। राजा ने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ मारपीट की गई। राजा हास्टल में रुम नंबर दो में रहता था। उसके पिता का नाम चंदन है और वह होटल चलाते हैं।ले जाया गया था रिम्स
पुलिस का कहना है कि राजा पासवान को जब घर ले जाया गया तो उसकी तबीयत और खराब होने लगी। इसके बाद राजा पासवान को उसके घरवाले रिम्स ले कर गए। रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात राजा पासवान की मौत हो गई। राजा की मौत होने के बाद शनिवार की सुबह घरवाले और अन्य लोग शव लेकर बीआईटी थाना पहुंच गए। राजा के घरवाले पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करने लगे। कुछ छात्रों का नाम लेकर वे तुंरत गिरफ्तार करने की बात बोलकर थाने में हंगामा करने लगे। दो घंटे तक थाना का घेराव करने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि कोई भी छात्र जो इस मारपीट की घटना में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टमपुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजा पासवान के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में करवाया। रिम्स में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस का कहना है कि बीआईटी में मारपीट की घटना होने के बाद प्रबंधन की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं राजा पासवास के घरवाले भी राजा को लेकर घर चले गए लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी।