वीसी बोले सोमवार को मीटिंग में होगा छात्र हित में निर्णायक फैसला


रांची (ब्यूरो) । अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं रांची विश्वविद्यालय के कुल सचिव के कमरे में इंटरमीडिएट में नामांकन प्रारंभ करने की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। लगभग 3 घंटे चले इस तालाबंदी में छात्र आजसू के सदस्यों एवं राज्य के मैट्रिक पास छात्र-छात्राएं रांची विश्वविद्यालय के इस तानाशाही रवैया को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी गुस्सा था। छात्र आजसू के सदस्य एवं मैट्रिक पास छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भविष्य को अनदेखा


मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के राज्य के सभी अन्य विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखी गई है ऐसे में राज्य में एक रांची विश्वविद्यालय ही एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां छात्र-छात्राओं के भविष्य को अनदेखा करते हुए इंटरमीडिएट के नामांकन बंद करने का तानाशाही फैसला लिया गया है जो कि छात्र-छात्राओं के हित में कहीं से भी उचित नहीं है। रांची विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से सबसे ज्यादा यहां के गरीब एवं गरीबी रेखा से नीचे के छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है।धरना प्रदर्शन करेंगे

अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अगर मंगलवार को छात्र-छात्राओं के हित में इंटरमीडिएट की नामांकन प्रारंभ करने का फैसला नहीं लिया गया तो अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी करेगी।मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के सचिव विक्रम कुमार यादव ने कहा की एक ही विश्वविद्यालय में दो नियम कैसे चल सकते हैं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले किन्हीं किन्हीं महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की नामांकन प्रारंभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर स्पष्टीकरण दे।ये रहे मौजूदरांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने फोन पर बात करके कहां के सोमवार को सभी पहलुओं पर विचार करते हुए छात्र-छात्राओं के हित में निर्णय लिया जाएगा। इस तालाबंदी कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा आजसू के अजीत कुमार सिंह, चेतन प्रकाश, छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,विक्रम कुमार यादव, मनजीत,, प्रियांशु, राहुल कुमार, विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, साहिल कुमार, रूफी परवीन, साहिल, आदित्य, आकाश, गुंचा कमर, तम्माना प्रवीण के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive