डीएवी आनंद रांची में नुक्कड़ नाटक
रांची (ब्यूरो) । डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, वेस्ट एन्ड पार्क हेहल में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर नुक्कड़ - नाटक का आयोजन किया गया। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने इसके माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के प्रति सतर्क और जागरूक रहने की प्रेरणा दी। कैंसर से बचाव के लिए आपस में बात करना अति आवश्यक है। किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के साथ, तम्बाकू का सेवन छोड़ना, स्वस्थ संतुलित आहार लेना, शारीरिक रूप से सक्रिय रहना तथा योग प्रणायाम करना अति आवश्यक है। जीवन जीने की बात
विद्यार्थियों के नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की गई। विद्यालय की मुख्याध्यापिका रोशी वाधवानी ने विद्यार्थियों को हर रूप में सतर्क रहते हुए एक स्वस्थ जीवन जीने की बात कही। उन्होंने व्यायाम तथा योग करने पर विशेष ज़ोर डाला तथा जंक फ़ूड से दूरी और एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने की बात कही। इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी का भी योगदान सराहनीय रहा जिनके संरक्षण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।---ततत