स्टेट क्लोज्ड चैंपियनशिप का उद्घाटन
रांची (ब्यूरो) । झारखंड स्क्वैश रैकेट संघ एवं एसआरएफआई के तत्वावधान में तीन दिवसीय द्वितीय झारखंड स्टेट क्लोज्ड चैंपियनशिप का उद्धाटन अलबर्ट एक्का चौक स्थित क्रॉस कोर्ट में हुआ। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड ओलिंपिक एसोसिएशन महासचिव मधुकांत पाठक एवं कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र नाथ दुबे ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पाठक ने कहा कि रांची जैसे शहर में इस तरह के आयोजन होना सुखद संकेत हैं। इस चैंपियनशिप के बाद खिलाड़ी देश विदेश में झारखंड का नाम करें, इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देते हैं। मौके पर शिवेंद्र दूबे ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर झारखंड स्क्वैश रैकेट संघ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वरुण कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कोच आशिष कुमार बनर्जी एवं ओनर क्रास कोर्ट के आर्यन, पुनीत, सुभाष सिंह मुंडा, सुभाष गांगुली तथा चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक भी मौजूद थे। चैंपियनशिप में ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, टोरियन वल्र्ड स्कूल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह जानकारी विपुल अग्रवाल ने दी।शिहान सुनील 20 को जाएंगे देहरादून
आगामी 21 सितंबर से कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में देहरादून में आयोजित केडिट एवं जूनियर ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा 20 सितंबर को रवाना होंगे। शिहान सुनील किस्पोट्टा आधिकारिक रूप से इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।