श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का रांची में समापन आज
रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड में स्त्री सत्संग सभा द्वारा रोजाना सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का सोमवार को समापन होगा। वहीं रविवार को दोपहर 3.30 बजे से श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ की शुरुआत हुई। रविवार की पाठ में बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए। पाठ के समापन के उपरांत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा एवं गीता कटारिया द्वारा जपयो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आयोएवं दुख भंजन तेरा नाम जी तथा किरपा करहु दिन के दाते शबद गायन किया गया। स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया द्वारा अरदास, हुकुमनामा तथा कडाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति शाम 6.30 बजे हुई। दीवान समाप्ति के उपरांत सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
गुरु पर्व के उपलक्ष्य में
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ पिछले दो जून से रोजाना दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.00 तक पढ़े जा रहे हैं। रविवार को पाठ का 39वां दिन था। सोमवार को इन पाठों का समापन होगा तथा समापन के उपरांत स्त्री सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर भी चलाया जाएगा। साथ ही जानकारी दी की सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में 15 जून, शनिवार को सुबह और रात तथा 16 जून रविवार को सुबह विशेष दीवान सजाया जाएगा। अटूट लंगर चलाइस गुरु पर्व में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले विशेष रूप से शिरकत कर शबद गायन द्वारा शहर की साध संगत को निहाल करेंगे। तीनों दीवानों की समाप्ति के पश्चात गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने शहर के तमाम सिख श्रद्धालुओं से इन तीनों दीवानों में हाजिरी भर कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने को कहा है।