कॉम्पटीशन के विजेता छात्रों को अतिथियों ने किया सम्मानित


रांची (ब्यूरो) । चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण और चंद्रमा पर लैंडिंग के अवसर पर सोमवार को डीएवी शिक्षा दीप हेहल रांची में भाषण एवं लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भारतीय रेल विभाग के अधिकारी अशीम अकरम, संतु कुमार सामंत,विवेकानंद उपाध्याय,सुजीत कुमार शर्मा एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा आदि मौजुद थे। इन सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक एवं प्राचार्य आलोक कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य रूप से किया.यह प्रतियोगिता डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय हेहल शाखा के कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं एवं डीएवी शिक्षा दीप जयप्रकाश नगर शाखा के कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षक विमलेश कुमार एवं शिक्षिका कुमारी मेघा दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। ये स्टूडेंट्स शामिल
इस प्रतियोगिता मे डीएवी शिक्षा दीप हेहल शाखा के नेहा गुप्ता,नंदनी कुमारी,संजना कुमारी,रानी कुमारी,गुंजन कुमारी,शिवम कुमार सिंह,प्रिंस कुमार,सत्यम कुमार,बसंत कुमार एवं जयप्रकाश नगर शाखा के आरोही कुमारी,पीयूष रंजन, कक्षा आठवीं से सोनम कुमारी,अंकिता कुमारी ने बाजी मारी। इन सभी चैंपियन विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।विनर्स पर गर्व हैप्राचार्य ने विजेताओं की सराहना करते हुए कहा हमें सभी विजेताओं पर गर्व है। आनंद कुमार ने कहा ये चैंपियन विद्यार्थी ही एक दिन स्कूल और अभिभावकों का नाम रौशन करेंगें.अतिथि सुजीत कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने भी चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण एवं चंद्रमा पर लैंडिंग के इतिहास को विस्तृत रूप से बतलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से सुग्गी महतो,राजेश कुमार,रिंकी कुमारी,रीना खलखो,रानी उरांव, ऋतु कुमारी आदि आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive