रांची के सोसायटी ने 250 टैलेंटेड स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
रांची (ब्यूरो) । रांची के कडरू स्थित हज हाउस में फ्रैंंड्स ऑफ वीकर्स सोसायटी के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड की परीक्षा 2024 में 85 प्रतिशत मार्क्स से अधिक प्राप्त करने वाले रांची व आसपास के 250 मुस्लिम छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अभिभावक प्रोफेसर फिरोज अहमद पूर्व वीसी नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजूल हसन बतौर मुख्य अतिथि थे, जबकि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुईं। आर्थिक मदद करना
मौके पर कल्याण मंत्री ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। गरीब और जरूरतमंद छात्रों की आर्थिक मदद करना एक बड़ा काम है और मैं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करता हूं। अल्पसंख्यक विभाग से जो भी कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हज हाउस में जल्द ही जेपीएससी और यूपीएससी और की कोचिंग शुरू की जाएगी, जिससे छात्रों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी बेहतरीन संस्था है जो रांची शहर में शिक्षा के विकास के लिए काम कर रही है। यह संस्था गरीब छात्रों को आर्थिक मदद कर उनके भविष्य को संवार रही है। उन्होंने माननीय कल्याण मंत्री से अनुरोध किया कि हज भवन में सोसाइटी को एक लाइब्रेरी खोलने और जेपीएससी की कोचिंग चलाने के लिए जगह दी जाए। ये भी हुए शामिलसाथ ही कृषि विभाग के प्रधान सचिव व एनवायरनमेंट एंड मौसम विभाग के सचिव अबुबकर सिद्दीकी, नौशाद आलम, डीआईजी कार्मिक, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस लीडर अजयनाथ शहदेव शामिल हुए। कार्यक्रम में उर्सलाइन इंटर कॉलेज के छात्राओं की हिस्सेदारी रही। उर्सलाइन इंटर कॉलेज को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।