राज्य भर से जुटे इन्फ्लूएंसर्स व सोशल मीडिया एंटरप्रेन्योर


रांची (ब्यूरो) । सोशल मीडिया इन दिनों कई युवाओं के लिए आय का श्रोत बन गया है। ज़रूरी सूचना प्रदान करने के लिए तथा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया हैंडल अत्यन्त प्रभावशाली है। राज्य भर से जुटे इन्फ्लूएंसर्स और सोशल मीडिया एंटरप्रेन्योर ने बड़े रोचक तरीके से अपनी बातें रखी। उचित कंटेंट, गंभीरता से तथ्यात्मक जानकारी देना और समाजिक जिम्मेदारी निभाना लौंग टर्म रणनीति है। इस सेमिनार के प्लेटफार्म से कई महत्वपूर्ण बातें आपस में एक्सचेंज हुई। झारखंड ओपन काफी क्लब के सदस्यों को तहे दिल से आभार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए। विषेश रूप से अमितेश आनंद का आभार है उन्होंने मेंटर के रूप में इन सभी को मार्गदर्शन दिया।टीम का गठन जल्द
लोक सेवा समिति की आंध्र प्रदेश तेलंगाना कमेटी की गठन जल्द होगी। यह फैसला हैदराबाद में संपन्न हुए लोक सेवा समिति की बैठक एवं सामाजिक अवेयरनेस पर आयोजित सेमिनार हुआ। बैठक में तेलंगाना आंध्र प्रदेश की कई प्रमुख और प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। उन्होंने समिति की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना टीम बनने का स्वागत किया और साथ ही वहां के सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जागरूकता लाने पर बोल दिया गया। समिति जल्दी तेलंगाना और हैदराबाद की टीम की गठन कर देगी और लोकसभा समिति वहां के जन सहयोग से सामाजिक बुराइयों और जागरूकता के लिए कई महत्वपूर्ण कॉल करने का फैसला लिया जिसमें आपसी एकता शहर नशा मुक्ति, शैक्षणिक गुणवत्ता और जागरूकता जागरूकता आदि क्षेत्रों में कार्य का प्रारंभ करेगी।समाज को आगे आना होगासमिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि हम सबको देश क्यों समाज में बढ़ रही सारी तरह की बुराइयां इंसान नफरत और आपसी तनाव दूरियां को खत्म करते हुए एक राष्ट्र एक समाज की तरह काम करना है हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं इन चुनौतियों को हम मिलकर ही दूर कर सकते हैं इसके लिए समाज को आगे आना होगा। किसी के सहारे बैठकर हम अपने समाज को अपने देश को नुकसान होता नहीं देख सकते।

Posted By: Inextlive