पक्षियों को पानी देने के लिए रांची में बांटा सिकोरा
रांची (ब्यूरो) । रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को रक्षा के लिए रातु रोड स्थित डांस झारखंड नृत्य संस्थान के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया। अभियान में भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना पानी देने की अपील भी की गई। मौके पर छोटे छोटे बच्चों एवं अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सैकड़ों सिकोरे बाटे गए। सिकोरे रखने की अपील
साथ ही यह संकल्प दिलाया गया कि सब अपने अपने घरों पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा के करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी आदि संयुक्त रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर डांस झारखंड के निदेशक राम कुमार, सुजाता कुमारी, रोहन लोहरा, उमेश कुमार के अलावे सैंकड़ो डांस झारखंड के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।न्यू प्ले स्कूल में लगा समर कैंप
रातू रोड, सुखदेव नगर स्थित न्यू प्ले स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में स्कूल के 100 से अधिक ब'चों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब'चे और उनके माताओं ने रैंप वॉक किया। इस शिविर में ब'चों ने पर्यावरण का संरक्षण करने, पुराने समय की यात्रा एवं विज्ञान एक खेल जैसे विभिन्न जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस योजना में स्कूल के निदेशक आशीष गौतम ईएवीएम जेसीआई यूथ के अध्यक्ष सोनल अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया और ब'चों का प्रोत्साहन किया। स्कूल के प्रचार एवं शिक्षाविभाग और शिक्षकों ने अपने-अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल महुआ मलिक ने दी।