अग्रसेन पथ स्थित श्याम मंदिर में आयोजित होगा महोत्सव


रांची (ब्यूरो) । राज्य की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल, रांची का 57वें चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम मोहत्सव आगामी 05 सितम्बर 2024 से 08 सितम्बर रविवार तक अत्यंत धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। मोहत्सव के आयोजन श्री श्याम मण्डल रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होगा। विगत 3 माह से मंडल के सैकड़ों सदस्य विभिन्न उप - समातियों के माध्यम से महोत्सव की तैयारियों में समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। मंदिर परिसर की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। पूर्ण मंदिर के साज स'जा के लिए कोलकाता के कुशल कारीगरों का जत्था पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो की प्रति वर्ष मोहत्सव में श्री श्याम दरबार का श्रृंगार एक विशिष्ठ स्थान रखता है - श्री श्याम प्रभु व मन्दिर में विराजमान बजरंगबली व कामना शिव परिवार के मनमोहक श्रृंगार के लिए कोलकाता से ही कुशल मालाकार रांची पहुंच चुके हैं। महोत्सव में आने वाले भग्तों को पूर्ण सुविधा मिले इस कार्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भक्तों की चरण पादुका रखने की व्यवस्था की जा रही है। गौशाला के लिए प्रस्थान


05 सितंबर प्रात: 8 बजे श्री श्याम मन्दिर में श्रृंगार आरती के पश्चात मंडल के सदस्यों श्री श्याम प्रभु के जयकारों के साथ सुकुरहुटू गौशाला के लिए प्रस्थान करेंगे जहां विधिवत गौ माता का पूजन वन्दन के पश्चात गायों को गुड़, चोकर, रोटी, हरी सब्जी व चारा भावपूर्ण रूप से खिलाया जाएगा। चूंकि सनातन संस्कृति में गौमाता का सर्वो'च स्थान है इसलिए गौमाता के पूजन वन्दन के साथ श्री श्याम मोहत्सव का शुभारंभ होगा। साथ ही दोपहर 3 बजे से गांधी चौक स्थित मारवाड़ी कन्या पाठशाला में शिक्षक दिवस पर कन्या पाठशाला के शिक्षकों का सम्मान एवम ब'िचयों के पाठ पठान हेतु सामग्री का वितरण किया जायेगा। शोभा यात्रा शुरू होगी

छह सितंबर की अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु का विराट शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी। शोभा यात्रा में श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियों का समावेश होगा। सैकड़ों श्याम भक्त धर्म पताकाएं व धार्मिक बैनर लेकर शोभा यात्रा के साथ चलेंगे साथ ही श्री श्याम मण्डल के सदस्यगण भारी संख्या में संगीतमय भजनों की वर्षा शोभा यात्रा में करेंगे। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा - श्री श्याम प्रभु दिव्य रथ पर सवार होकर भक्तों को आशीष देते हुए नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर जगह जगह शहर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत एवम श्री श्याम प्रभु की आरती की जायेगी। पूरी शोभा यात्रा में मण्डल द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। शोभा यात्रा में पारम्परिक वाध्यंत्र एवम बैंड पार्टी धार्मिक धुन बजाते हुए साथ में चलेगी।

Posted By: Inextlive