सुंदरकांड पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल
रांची(ब्यूरो)। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में एकल सुर ताल के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाठ वाचकों द्वारा सुंदरकांड के संगीतमय वाचन व हनुमत आराधना का भव्य आयोजन किया गया। मन्दिर में रजत सिंहासन पर विराजमान वीर बजरंबली का अत्यंत मनोहारी श्रृंगार किया गया। एकल सुर ताल के पाठ वाचकों के श्रीमुख से सुंदरकांड की चौपाई के अति सुंदर वाचन से पूरे वातावरण को राममय व रामभक्त हनुमानमय बना दिया। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे शुरू हुआ। एकल सुर ताल का पाठ वाचन
एकल सुर ताल के पाठ वाचकों के प्रमुख वाचक जम्मू की करुणा ठाकुर ने व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी टीम के साथ सुंदरकांड का पाठ किया। इसमें सुचित्रा ककेरिया, आकाश अरमा, परमजीत कौर, तरलोक सिंह, रिंकी ठाकुर, सेमलता ठाकुर, वैष्णवी मल्लिक, उदयप्रताप सिंह, नितेश कुमार, अनिल कालिंदी व तेजनाथ कुमार महतो शामिल थे। कार्यक्रम के आयोजन में एकल अभियान के सदस्यों, श्री श्याम मण्डल रांची के संरक्षक सुरेशचन्द्र पोद्दार, अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल, अनुराग पोद्दार, गौरव परसरामपुरिया, अमित जालान, अशोक लाठ का अहम योगदान रहा। बता दें कि देश के विभिन्न प्रान्तों के एकल अभियान के पूर्णकालिक सेवाव्रती कार्यकर्ता देश के कोने-कोने में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के माध्यम से सुंदरकांड का वाचन कर जन-जन को भक्तिमार्ग की राह दिखा रहे हैं।