श्रीश्याम मंदिर हरमू में 73वें श्री श्याम भंडारे का भव्य आयोजन. श्री खाटू नरेश के जयकारों से गूंज उठा मंदिर कैंपस


रांची(ब्यूरो)। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्यामजीभजन से हरमू स्थित श्री श्याम मंदिर कैंपस गूंज रहा था। मौका था 73वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में यजमान सुशील कटारुका, आशा कटारुका, सुमित माधुरी कटारूका, तनिष्क गुड्डू कटारुका ने हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, शिव परिवार, हनुमानजी व गुरुजनों को भंडारे का भोग अर्पित कर सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। कटारुका परिवार ने पंखा डोलाकर भोग स्वीकार करने का निवेदन किया। भोग लगे प्रसाद को कटारुका परिवार ने वृहद भंडारे में मिश्रित कर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को भंडारा का प्रसाद खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री गणेश जी महाराज के जयकारों के बीच सुशील आशा कटारुका, सुमित माधुरी कटारूका, सुरेश सरावगी ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया। लगभग 3400 से ज्यादा लोगों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। खाटू नरेश के जयकारे


भंडारे के प्रसाद में वेजिटेबल पुलाव, केसरिया जलेबी, आलू चना कद्दू की मिश्रित सब्जी, गुलाब का शरबत मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में बनाया गया था। भंडारे के वितरण का समय होते-होते मंदिर सहित हरमू रोड खाटू नरेश के जयघोष से गूंजने लगा। मंदिर परिसर भक्तजनों से भर गया था। हरमू रोड में कतारें लग गईं। इसके पूर्व अधिक मास के शनिवार को खाटू नरेश को नवीन पोशाक पहनाकर लाल गुलाब, तुलसीदल, रजनीगंधा मुर्गन, सूर्यमुखी, गेंदा फूल की मोटी-मोटी फूल मालाओं से मनोहारी हरियाली शृंगार किया गया। मंडल की सदस्या कविता मित्तल ने पोशाक सेवा निवेदित की।90 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिलश्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढांढनिया, सुशील कटारुका, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनौली, अनुज मोदी, अमित सरावगी, आशीष डालमिया, राजीव रंजन मित्तल, सुमित कटारुका, राजेश चौधरी, अन्नपूर्णा सरावगी, रमा सरावगी, आशा कटारुका, स्नेह पोद्दार, सलज अग्रवाल सोनू, अंकित सिंह, कमलेश सावा, कौशल चौधरी, श्याम सुंदर जोशी, वेद भूषण जैन, राहुल मारु, संतोष पोद्दार, साहित्य पवन, मनोज खेतावत, कमल विष्णोइ, कौशल चौधरी, संतोष पोद्दार, पवन केडिया, अमित महतो, झूलन मुंडा, तरुण शर्मा, सुकरा उरांव, उपेंद्र पांडे, मनीष वर्मा, नकुल मुंडा, अभिषेक गुप्ता, संजय शर्मा, अमित महतो, कविता मित्तल, जिज्ञासा नारसरिया, स्नेहा पोद्दार, अभिषेक सरावगी, रतन शर्मा सहित 90 से च्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।सोमवार को महा रुद्राभिषेक

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सोमवार 7 अगस्त को दोपहर 1 बजे से महादेव का महारुद्राभिषेक होगा। अधिवक्ता श्याम नारसरिया, अधिवक्ता जिज्ञासा नारसरिया परिवार के साथ रुद्राभिषेक करेंगे। रात 7 बजे से विशेष श्रृंगार दर्शन आरती होगी। रात्रि 7:15 बजे से श्री श्यामेश्वर महादेव का विशेष प्रसाद वितरण होगा। मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 8 अगस्त को संध्या 4:30 बजे से 62वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्त जनों को आमंत्रित किया है।

Posted By: Inextlive