रांची में 3100 श्रद्धालुओं ने पाया श्रीश्याम भंडारे का प्रसाद
रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में 101वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन शाम 4:30 बजे हुआ। मंदिर से जुड़े राजकुमार नारसरिया, उषा नारसरिया, विवेक नारसरिया, सोनी मनीष और ज्योति कुमारी नारसरिया ने श्री श्याम भंडारे का महाप्रसाद मंदिर में विराजमान खाटूनरेश शिव परिवार रिद्धि सिद्धि बजरंगबली, लड्डू गोपालजी, शालिग्रामजी, गरुडज़ी, गुरुजनों को अर्पित कर खाटू नरेश की चौखट पर मत्था टेका। वहीं, भंडारे में लगभग 3100 से च्यादा भक्तजनों ने श्री श्याम भंडारा का महाप्रसाद प्राप्त किया। इसके पूर्व आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: 9:15 बजे से मंदिर में 22वां श्री शालिग्राम पूजन व श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।भजन से गूंज उठा इलाका
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में भोग अर्पित करने के समय खाटू नरेश का भोग भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी का गायन कर यजमान श्री नर्सरिया परिवार ने भोग स्वीकार करने की खाटू नरेश से मनोहर की। श्री श्याम भंडारे के अवसर पर पूरा श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था। हरमू रोड में लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी। खाटूनरेश की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में गुरुवार से मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद निर्मित किया जा रहा था। खीर चूरमा, गुलाब जामुन, केसारिया जलेबी, ऑरेंज आइसक्रीम, समोसा, मटर कचोरी, आलू झोल वाली सब्जी, वेजिटेबल पुलाव समेत विभिन प्रकार के प्रसाद भक्तजनों को परोसे जा रहे थे। सभी आगत अतिथियों को दुपट्टा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया । आज बाबा श्याम के दरबार में झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने श्री श्याम भंडारे में अपनी सेवा निवेदित की। पदाधिकारियों समेत 75 से च्यादा कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग किया। मंगलवार को श्रीसुंदरकांड पाठहरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 27 फरवरी को संध्या 4:30 से 91 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। सुनील आशा मोदी अपने परिजनों के साथ श्री हनुमान जी महाराज की पावन अखंड च्योति प्रच्वलित करेंगे। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने उक्त जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित किया है।