तीन दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन


रांची (ब्यूरो) । खूंटी में तीन दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुआ.चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाले खिलाडियों को सोमवार को मेडल दिया गया। चैंपियनशिप में झारखंड के कोने कोने से कुल 120 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। वहीं चतरा राइफल क्लब रांची के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। मेडल पाने वाले खिलाडिय़ों में अंडर 12 वुमन 10 मीटर राइफल इवेंट- यसिखा किंगर सिल्वर मेडल, आस्था कुमारी ब्रांज मेडल, पीप साइट जूनियर वुमन राइफल इवेंट 10 मीटर में आयुषि कुमारी सिल्वर मेडल,चंदन कुमारी फोर्थ पोजीशन, पीप साइट सीनियर वुमन 10 मीटर, राइफल इवेंट नित्ज सिंह मुस्कान सिल्वर मेडल, मुस्कान कुमारी 5वां स्थान, पिस्टल 10 मीटर सीनियर अहद राजा चौथा स्थान, राइफल 10 मीटर रीनियर राजेश कुमार ठाकुर गोल्ड मेडलिस्ट, जागेश्वर सिल्वर मेडल, राइफल 10 मीटर जूनियर सन्नी कुमार सिल्वर मेडल का नाम शामिल है। ट्रेनिंग दी जा रही
सभी खिलाडिय़ों को रांची के गाड़ीखाना चौक के पास चतरा राइफल क्लब रांची में ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी खिलाड़ी नीतीश से ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब सब खिलाड़ी आगामी खेलों झारखंड और ईस्ट ज़ोनल चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे। चतरा राइफल क्लब रांची के खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल प्लेटफार्म में दिखेंगे। नीतीश रांची झारखंड से खिलाडिय़ों को ग्राउंड लेवल से सर्च के बड़े बड़े प्लेटफार्म पर खिलाडिय़ों को भेज रहे रहे।

Posted By: Inextlive