रांची में 72 लोगों को शहीद भगत सिंह सम्मान
रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक सेवक जत्था एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी रातु रोड स्थित गुरु नानक भवन में रविवार को शहीद भगत सिंह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ एवं चिकित्सक डॉक्टर अजय छाबड़ा, गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिन अर्जुन देव मिढ़ा,मनीष मिढ़ा, श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के चंद्रभान तलेजा, सचिव केसर पपनेजा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। केसर पपनेजा ने विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अजय छाबड़ा का बुके भेंट कर स्वागत किया। द्वारका दास मुंजाल ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.अर्जुन देव मिढ़ा ने मोमेंटो प्रदान किया और चंद्रभान तलेजा ने उन्हें शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की।कविता पाठ किया
मौके पर जत्था के कनिश गाबा ने शहीद भगत सिंह की याद में कविता पाठ किया। गुरु नानक सेवक जत्था के करण अरोड़ा ने उपस्थित सभी लोगों को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा पिछले 24 वर्षों से किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अजय छावड़ा ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा करने वालों को इस तरह सम्मान मिलने से निश्चित रूप से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। उन्होंने रक्तदाताओं समेत अन्य सभी मानव सेवा के कार्य में जुटे लोगों से अन्य लोगों को भी सीख लेने की बात कही। जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि पहला सम्मान समारोह कोविड काल में सन 2020 में आयोजित किया गया था और यह तीसरा समारोह है। अब यह प्रत्येक दो वर्षों में आयोजित किया जाएगा।मोमेंटो व सर्टिफिकेट दिया
कार्यक्रम में मानव सेवा के कार्य में लगे हुए झारखंड राज्य के लगभग सभी जिलों से चिन्हित 72 मानवतावादियों को गुरु नानक सेवक जत्था एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा शहीद भगत सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा की जा रही सेवा और उपलब्धियां का जिक्र करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी अतिथियों को शहीद भगत सिंह की तस्वीर भेंट की गई.संस्था द्वारा सभी आमंत्रित लोगों के लिए नाश्ते एवं लंच की व्यवस्था भी की गई थी.मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर 3 बजे हुई। इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक गुरु नानक भवन परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पांच महिलाओं समेत कुल 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.यह शिविर गुरुनानक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया।