लोगों में आज़ादी की अहमियत को किया जा प्रचारित


रांची (ब्यूरो) । रांची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीस सर्कल के फ्रीडम ड्राइव को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को रांची एअरपोर्ट के समीप होटल ग्रीन एकर से राउंडटेबल के सदस्यों की गाडिय़ों के क़ाफि़ले को फ़्लैग ऑफ़ किया। रांची लौटने के क्रम में संजय सेठ ने इस आयोजन में अपना क़ीमती समय दिया। फ्रीडम ड्राइव का मक़सद लोगों में आज़ादी की अहमियत और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन मोट्टो का प्रचार प्रसार करना है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पौरुष जैन एवं संचित राजगढिय़ा ने दी। मौक़े पर मंत्री संजय सेठ के साथ रांची समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीस सर्कल 169 के सदस्य मौजूद रहे।ये रहे मौजूद
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश जैन, चेयरपर्सन प्रीति सर्राफ़, अरविंद राजगढय़िा, आयुष मोदी, नेहा खेमका, आकाश खोसला, नीतीश जैसवाल, आदित्य कटारुका, अंशु गुप्ता, संदीप खेमका, संचित राजगढय़िा, ऋचा राजगढय़िा, रैना जैन, विवेक जैन, देवांश गाडोदिय़ा, कुशल मनेक, मनीष जैन, हर्षा जैन, सुमन जयसवाल, शिखा खोसला, संचित सिंघानिया एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। राउंडटेबल ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल हजाम बस्ती, हटिया रांची में पिछले 4 वर्षों में आठ क्लासरूम का निर्माण एवं टोयलेट ब्लॉक का निर्माण किया है। इस स्कूल में आस पास के तीन सौ से ज़्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हंै।

Posted By: Inextlive