45 दिनों बिल नहीं देने पर ब्याज का तीन गुना पेमेंट


रांची (ब्यूरो) । लघु उद्योग भारती झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में चैंबर भवन के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय सरकारी एवं सार्वजनिक इकाइयों द्वारा बिल के विलंबित भुगतान के कारण राष्ट्र के आर्थिक विकास में बाधा था। सेमिनार के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि एमएसएमई एक्ट 2006 में सरकारी प्रतिष्ठानों को अधिकतम 45 दिनों के अंदर बिल का भुगतान नहीं करने पर भुगतान होने के दिन तक बैंक ब्याज के तीन गुणा तक भुगतान करने का प्रावधान है। उद्यमियों के पक्ष में


उन्होंने कहा कि इसमें न्यायपालिका ने भी समय समय पर कई निर्णय उद्यमियों के पक्ष में दिया है। विशिष्ठ अतिथि एमएसएमई के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय पर विपत्रों का भुगतान हो, इसका प्रयास कर रही है। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने भी विलंबित भुगतान पर चिंता जाहिर की। बिल पेमेंट समय पर हो

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय छापडय़िा ने विषय प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि राज्य की बहुत सारी औद्योगिक इकाइयां सरकार द्वारा लंबे समय से अपने बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बंद होने के कगार पर है। लघु भारती का मानना है कि समय पर विपत्रों का भुगतान होगा, तो राज्य का विकास चार गुणा बढ़ जायेगा। रोजगार का भी सृजन होगा। एमएसएमई एक्ट 2006 में उद्यमियों के पक्ष में भुगतान संबंधी वैद्यानिक प्रक्रिया के संदर्भ में एके सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित केडिया और धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, सत्यप्रकाश पांडेय, प्रकाश हेमतसरिया, केएन सिंह, अखिलेश सिंह, अनिल गोयल, लाल बाबू सिंह, अजय कुमार दधीच, अरविंद नाथ, सरिता पांडेय, सुमित्रा, आशा सिन्हा, अंजली गुप्ता, भावना प्रिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive