RANCHI : झारखंड में बन रहे नए रेलवे लाइनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शुक्रवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड राज्य में अवस्थित रेल मागरें एवं रेल सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षा बेहतर सुरक्षा प्रदान करने पर भी विचार विमर्श हुआ। आरपीएसएफ के जवानों की पूर्ववत् प्रतिनियुक्ति, रेलवे सुरक्षा हेतु नये पदों एवं ईकाईयों के गठन, सुरक्षा उपकरणों को मुहैया कराने तथा सीआईसी सेक्सन पर विशेष ध्यान देने के सुझाव मिले। इस बैठक में आरपीएफ के डीजी अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, पुलिस महानिरीक्षक, साउथ ईस्टर्न रेलवे, पुलिस अधीक्षक, अभियान, एआईजी टू डीजीपी, पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड जगुआर, एवं समादेष्टा, आरपीएफ शामिल थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल ने समस्त प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई तथा उन्होंने सुरक्षा से संबंधित मामलों के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास एवं पहल की बात कही।

Posted By: Inextlive