स्वयं सेवक पंचायत सहायक के रूप में देंगे अपना योगदान


रांची (ब्यूरो) । अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ तमाड़ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा की पूरे प्रखंड के पंचायतों पर कल से सभी स्वयं सेवक पंचायत सहायक के रूप में अपना योगदान देंगे। ये रहे मौजूदसाथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं पर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर दधीचि दास कालीचरण महतो गौतम सिंह गंगाधर पुराण शांति देवी सुनीता देवी विष्णु चरण महतो, मनोज महतो आदि शमिल थे।चलाया वाहन चेकिंग अभियान
तमाड। थाना क्षेत्र के डोड़ीया मोड़ में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहन सवार लोगो के हेलमेट, लाइसेंस व कागजात की जांच की गयी। चेकिंग के दौरान कई दोपहिया वाहन सवारो को यातायात नियमो का उल्लंघन करते पक डा गया। प्रशासन ने ऑनलाईन चालान के लिये कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुये जिला भेज दिया। एएसआई सूर्या सिंह हांसदा ने बताया की सभी को हेलमेट लगाने की चेतावनी दिया गया। हेलमेट नहीं लगाने से सडक दुर्घटनाओं से मौत की संख्या बढ रही है। लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। एएसआई ने लोगों को हेलमेट लगाकर ही घर से निकलने की हिदायत दिया।

Posted By: Inextlive