>Ranchi : शनिवार को होटल बीएनआर चाणक्या में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों से रायशुमारी के बाद स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की राय जानी। रविवार को संासद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, ख्009 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, कांग्रेस सेंट्रल कमिटी के सदस्य, मंच और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के बारे में राय जानी। पहले दिन जमीनी कार्यकर्ता और दूसरे दिन दिग्गजों की राय को लेकर टिकट के सभी दावेदारों का बायोडेटा लेकर दिल्ली लौट गए। अब दिल्ली में ही फाइनल होगा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से कौन किस सीट से प्रत्याशी होगा।

खुद को बेहतर उम्मीदवार बताया

स्क्रीनिंग कमिटी में जब पूर्व प्रत्याशियों से उनके विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दूसरे दावेदारों के बारे में पूछा जाने लगा, तो इनमें से अधिकतर नेताओं ने खुद को ही बेहतर उम्मीदवार बताया। कई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक वहां के वर्तमान विधायक के क्रियाकलापों का पुलिंदा लेकर भी कमिटी के सामने पहुंचे और अपना पक्ष रखा।

पूर्व सांसदों ने भी खुद को बेहतर उम्मीदवार बताया

स्क्रीनिंग कमिटी के सामने कई पूर्व सांसद भी पहुंचे। उन्होंने खुद को भी टिकट का दावेदार बताया। इसमें कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने ख्0क्ब् के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखा है। स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों ने उन्हें यह याद दिलाया कि दूसरे भी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम बताइए, फिर भी वे लोग खुद को ही सबसे काबिल उम्मीदवार बताते रहे। इस दौरान कई नेता अपने समर्थन में अधिक से अधिक लोगों को लेकर आए थे।

सभी 8क् सीट के लिए टिकट के दावेदारों की लिस्ट लेकर लौटे जितेंद्र

झारखंड कांग्रेस विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, सदस्य सूरज हेगड़े और कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद भगोरा दो दिनों के मंथन के बाद झारखंड की सभी 8क् विधानसभा सीटों के लिए टिकट के दावेदारों की लिस्ट लेकर लौटे। अभी कांग्रेस के गठबंधन का इंतजार है। इसके स्पष्ट होने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लेना चाहती है।

Posted By: Inextlive