ओलम्पियाड के विनर्स को मिला सर्टिफि केट


रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु में प्राचार्य डॉ तापस घोष द्वारा सत्र 2023-2024 के लिए साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन के द्वितीय स्तरीय ओलम्पियाड के विजेताओं को सर्टिफिकेट ऑफ ज़ोनल एक्सिलेंस के प्रमाण पत्र दिए गए। कुल सात विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ ज़ोनल एक्सिलेंस और सत्रह विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। नौवीं कक्षा के सौबीर घोष को गणित और विज्ञान के लिए सर्टिफिकेट ऑफ ज़ोनल एक्सिलेंस के साथ दोनों विषयों के लिए पांच सौ रुपए का गिफ़्ट कार्ड भी मिला। गिफ्ट कार्ड दिया गया


आठवीं कक्षा के ईशान श्रीवास्तव को अंग्रेजी विषय के लिए सर्टिफिकेट ऑफ ज़ोनल एक्सिलेंस और पांच सौ रुपए का गिफ्ट कार्ड प्रदान किया गया। ओजस झा को सामाजिक विज्ञान और जेनरल नॉलेज के लिए सर्टिफिकेट ऑफ ज़ोनल एक्सिलेंस का पुरस्कार मिला। स्कूल के प्राचार्य डॉ। तापस घोष ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों से इससे सफलता की प्रेरणा को आत्मसात करने की अपेक्षा की।बीओआई का समझौता दिवस 11 को

बैंक ऑफ इंडिया देश भर में अपनी सभी शाखाओं/अंचल और एफजीएमओ में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋ ण खातों का निपटान करने के लिए 11 जुलाई को समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है। समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है जो उधारकर्ता व्यवसाय/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण के कारण समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके। हमारे बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अ'छी छूट की सुविधा है। हम सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील करते हैं की वो 11 जुलाई को समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निपटान कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Posted By: Inextlive