वैज्ञानिक चेतना के लिए प्रतिबद्ध थे प्रो शरण


रांची (ब्यूरो) । बांग्ला स्कूल, धुर्वा में स्व प्रो रमेश शरण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के प्रबुद्ध लोग एकत्र हुए। प्रो रमेश शरण की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी, साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के प्रो मिथिलेश ने कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्हें प्रो रमेश शरण से ही शिक्षक बनने की प्रेरणा मिली। वह अर्थशास्त्र और समाज की जटिल चीजों को सरलता से समझा देते थे।आसानी से उपलब्ध थे
समीर दास ने कहा कि प्रो रमेश शरण से 40-45 सालों का साथ रहा। वो ऐसे व्यक्ति थे, जो किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध थे। वह साइंस फोरम के अध्यक्ष के साथ संरक्षक भी थे। जनपक्षीय आर्थिक नीतियों पर झारखण्ड सरकार के सलाहकार भी रहे। देश में 1991 के आर्थिक बदलाव के बारे में लगातार लिखते रहे। बड़ा व्यक्तित्व होने के बावजूद वैचारिक असहमति को खुले मन से स्वीकारते थे। सभा को बेफ के एमएल सिंह, सीटू के अनिर्बान बोस, सांइस फोरम के सुभाष चटर्जी, किशोर चक्रवर्ती, रमेश सुसरला, प्रतीक, एजाज, रवि ने भी संबोधित किया।

Posted By: Inextlive