एग्जीबिशन में 200 से भी अधिक स्टूडेंट्स ने लिया भाग


रांची (ब्यूरो) । एमएमके हाई स्कूल, बरियातु, रांची में विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हाजी मुश्ताक़ ख़ान द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी विभिन्न कक्षाओं के 200 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपने अद्वितीय वैज्ञानिक मॉडलों और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित परियोजनाएं विभिन्न विषयों पर आधारित थीं, जैसे कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जैव प्रौद्योगिकी, और रासायनिक प्रयोग। इसके साथ ही, छात्रों ने क्राफ्ट के क्षेत्र में भी अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता का परिचय दिया, जिसमें पुनर्चक्रण, हस्तशिल्प, और कला के विभिन्न रूप शामिल थे।सवालों का आंसर दिया
प्रदर्शनी के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों और क्राफ्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित दर्शकों के सवालों का उत्तर दिया। इसके अलावा, कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को नए वैज्ञानिक तथ्यों और तकनीकों के साथ-साथ क्राफ्टिंग के नए तरीकों से अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य कहकशा परवीन ने कहा, की इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है और उनकी वैज्ञानिक और रचनात्मक समझ को और गहरा करती है। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।पुरस्कृत हुए स्टूडेंट्समौके पर सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं और क्राफ्ट्स में अमरजीत, रेहान ख़ान, फ़ैज़ान ख़ान, कायनात अशरफ़, सनया तारीक, अनुष्का कुमारी, अल्तमश अंसारी, अंकुश कुमार दस, फऱह अहमद, नफ़ीसा परवीन, रोहित मुंडा, अनिशा रैनआई को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस प्रदर्शनी ने छात्रों के उत्साह, वैज्ञानिक कौशल, और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर स्कूल के शिक्षक नरगिश बानो, भुबनेश्वर मिर्धा, ज़ीनत , संध्या क'छप, शुंबूल, संजय महतो, निखत परवीन, नौशीन परवीन, सना परवीन, आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive