संत जेवियर्स कॉलेज रांची में लगा साइंस एग्जीबिशन
रांची (ब्यूरो) । संत जेवियर कॉलेज रांची में 21 सितंबर शनिवार को माइक्रो-बायोलॉजीस्ट सोसाइटी इंडिया एवं आईक्यूएसी संत जेवियर कॉलेज ने संयुक्त रूप से उत्सव वेदा प्रत्येक तंत्र विज्ञान के माध्यम से कार्य उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फूड स्टॉल, विज्ञान प्रदर्शनी और रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता हुई, जिसमें 32 फूड स्टॉल ने भाग लिया। जिनके नाम आदिवासी आहार, द फिस्कल फॉर्क्स, बनारस कोना इत्यादि।विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई
साथ ही छात्राओं द्वारा 7 विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई जिनका टीम जीनोम, बायोसिंथेसिसी, रॉक एंड रोल थे और क्रिएटिव कैटलिस्ट, लेवेंडर, माइक्रोब्स कैसे टीमों ने मिलकर विद्यालय के ग्राउंड में 10 रंगोली बनाकर कार्यक्रम को सुसज्जित बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर फादर नाबोर लकड़ा एसजे द्वारा उद्घाटन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया और हर्षोल्लास के साथ अपना हुनर दिखाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में करीब 500 युवाओं ने भागीदारी ली। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एस जे और कुलपति डॉक्टर फादर प्रभात कैनेडी सोरेन मौजूद रहे।