स्टूडेंट्स ने बनाए 60 से अधिक मॉडल्स


रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल पब्लिक स्कूल न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रामाकांत प्रसाद, एवम डॉ पदमा मुखर्जी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एक स्वागत गान से किया गया। 60 से अधिक मॉडल्सइस एक दिवसीय विज्ञान एवम कला प्रदर्शनी में विद्यालय के सीनियर सेक्शन कक्षा 5 से 9 के बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी और एनवायरनमेंटल साइंस पर आधारित करीब 60 से अधिक मॉडल तथा जूनियर सेक्शन कक्षा बेबी प्री-नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित 200 से अधिक मॉडल प्रदर्शनी के लिए लगाया गया।


सबसे अच्छे 11 मॉडल्स को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

प्रथम पुरस्कार के रूप में चंद्रयान मॉडल


चयनित इन 11 मॉडल्स में से प्रथम पुरस्कार के रूप में चंद्रयान मॉडल कक्षा सप्तम को, द्वितीय पुरस्कार- रेल दुर्घटना निवारण प्रणाली कक्षा नवम को, तृतीय पुरस्कार- सम्मिलित रूप से मानव हृदय प्रणाली कक्षा सप्तम एवं चंद्रयान-3 कक्षा अष्टम को, चतुर्थ पुरस्कार- समल्लित रूप से पवन ऊर्जा संयंत्र एवं स्वचालित अग्निशामक यंत्र कक्षा नवम को, पांचवा पुरस्कार- समल्लित रूप से जल स्तर सूचक एवम ऊर्जा कुशल स्मार्ट सिटी कक्षा अष्टम को, छठा पुरस्कार- जल विद्युत संयंत्र कक्षा नवम को, सातवां पुरस्कार- लेजर प्रकाश सुरक्षा प्रणाली कक्षा सप्तम को एवं आठवां पुरस्कार- हाइड्रो पावर जेसीबी कक्षा अष्टम को दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य श्रावणी पांडे, उप प्राचार्य अक्षय कुमार सिन्हा, वरिष्ट शिक्षक निर्मल कुमार चौधरी, अर्शी बानो, तृषा कुमारी समेत अन्य स्टूडेंट्स का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive