एग्जीबिशन में स्कूल के कई स्टूडेंट्स हुए शामिल


रांची (ब्यूरो) । बिशप स्कूल बहु बाजार में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा स्कूल सभागार में विज्ञान कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कई छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और अपने तरफ से उम्दा प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप वेस्कॉट बॉयज स्कूल नामकोम की प्राचार्य जेजे एडविन थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिशप वेस्कॉट गर्ल्स स्कूल नामकोम की प्राचार्य मिस एन जैकॉब्स, बिशप वेस्कॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा के प्राचार्य जे एडविन, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा और बिशप स्कूल बहू बाजार के प्राचार्य आईए जैकब उपस्थित थे।इंपोर्ट की अनुमति का आग्रह
एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया कि तरबूज के बीज का उपयोग राजस्थानी मिठाइयों और नमकीन बनाने में बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसका स्थानीय स्तर पर उपभोग किया जाता है और दुनिया भर के बाजारों में निर्यात भी किया जाता है, तरबूज के बीज की महंगी खरीद ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार दोनों में बड़ा व्यवधान पैदा किया है। बलदेवा ने कहा कि संबंधित वर्ष की स्थितियों और संबंधित फसल की कटाई के अनुसार निर्णय लिए जा सकते है ताकि जमाख़ोरी पर नियंत्रण किया जा सके। कृषि किसान एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष, सुनील बलदेवा कहते हैं, तरबूज के बीज की मांग का एक बड़ा हिस्सा सूडान की उपज के आयात से पूरा होता है, जिसकी आयातकों को फिलहाल अनुमति नहीं है।

Posted By: Inextlive