बिशप हार्टमन रांची में साइंस एंड आर्ट एग्जीबिशन
रांची (ब्यूरो) । बिशप हार्टमन अकादमी में शिक्षक अभिभावकों की बैठक के साथ साथ विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल फादर ओसवल्ड मार्था, उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश की उपस्थिति में फादर बासिल रूंडा एवं फादर मुक्ति टेटे द्वारा किया गया। इसमें नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया एवं सबने एक से बढकर एक कला से संबंधित मॉडल एवं चित्रकारी बनाकर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। स्टीलएज का खुला एक्सपीरियंस जोन
फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड गुनेबो ने अपने प्रमुख ब्रांड्स, स्टीलएज और चबसेफ्स, की नई उत्पाद श्रृंखला को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से रांची के अरगोड़ा कडरू रोड पर स्थित नेहर कॉम्प्लेक्स (अपोजिट अशोक नगर रोड नंबर 1) में अपने नए एक्सपीरियंस जोन की शुरुआत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित थे। एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन गुनेबो सेफ स्टोरेज के सेल्स एवं सर्विस विभाग, इंडिया बिसनेस के वाइस प्रेसिडेंट विक्षद मिश्रा द्वारा किया गया। साथ ही गुनेबो सेफ स्टोरेज रीजनल मैनेजर सुबीर दास और गुनेबो के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर इनोवेटिव वर्ल्ड से केके शैलेश भी उपस्थित थे। उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला
स्टीलएज और चबसेफ्स का यह एक्सपीरियंस जोन विशेष रूप से व्यापारियों, ज्वैलर्स और बैंकों की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यहां पर सुरक्षा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जो कैश, ज्वैलरी और अन्य कीमती वस्तुओं की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक और प्रभावी समाधान प्रदान करती हैं। विक्षद मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट, गुनेबो सेफ स्टोरेज, इंडिया ( सेल्स एवं सर्विस) ने कहा कि रांची में इस नए एक्सपीरियंस जोन की शुरुआत हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सुरक्षा समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे ग्राहक यहां आकर हमारे प्रोडक्ट्स का अनुभव लें और अपनी सुरक्षा जरूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट्स का चयन कर सकें।