स्कूलों की एंट्री टाइम में आधा से एक घंंटे तक का हुआ बदलाव. कुछ स्कूलों में अगले सप्ताह से समय में होगा परिवर्तन.


रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में ठंड की सुगबुगाहट बढ़ते ही कई स्कूलों का टाइम-टेबल बदल गया है। कई स्कूल अगले हफ्ते से अपने समय में परिवर्तन करेंगे। डीपीएस रांची, सेंट जेवियर्स डोरंडा, शारदा ग्लोबल, लोयला कॉन्वेंट आदि स्कूलों ने स्कूल रिपोर्टिंग टाइम में आधे से एक घंटे का बदलाव किया है। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि शुरुआती ठंड में ही बच्चों के बीमार होने की शिकायतें मिलने लगती हैं, इसलिए एहतियातन समय में बदलाव छठ पूजा के बाद स्कूल खुलते ही कर दिया गया है। आगे ठंड बढऩे पर टाइमिंग में और भी बदलाव किया जा सकता है।14 नवंबर से होगा बदलाव
शहर के कई स्कूल 14 नवंबर से टाइमिंग में बदलाव करेंगे। जेवीएम श्यामली स्कूल मैनेजमेंट ने कहा कि वे 14 नवंबर से टाइमिंग में बदलाव करेंगे। कक्षाएं सात की जगह सुबह आठ बजे से संचालित होंगी। वहीं, मनन विद्या स्कूल में 15 नवंबर से समय में बदलाव होगा। इधर, कैंब्रियन स्कूल में 16 नवंबर से समय में परिवर्तन किया जाएगा। सेंट माइकल्स में अगले सप्ताह से समय में परिवर्तन होगास्वेटर ब्लेजर पहन कर आएंगे स्कूल


ठंड को देखते हुए स्कूलों ने छात्रों को विंटर यूनिफॉर्म पहनकर आने का निर्देश दे दिया है। त्योहार के बाद स्कूल खुलने के बाद से बच्चों को फुल लेंथ शर्ट और स्वेटर पहनने का निर्देश दिया गया है। जूनियर विंग के बच्चे स्वेटर और सीनियर विंग के बच्चे ब्लेजर पहन कर स्कूल आएंगे। इन स्कूलों की टाइमिंग बदलीस्कूल पहले अबडीपीएस 6.55 7.55शारदा ग्लोबल सीनियर 6.30 7.15शारदा ग्लोबल जूनियर 9.00 9.45डीएवी आलोक 7.00 8.00संत कोलंबस, चुटिया 8.00 9.00संत जेवियर्स, जूनियर 8.00 8.30संत जेवियर्स, सीनियर 7.00 7.30स्टार इंटरनेशनल 8.00 8.30लोयला कॉन्वेंट 7.00 7.30विद्या विकास पब्लिक स्कूल 7.15 8.15ऑक्सफोर्ड स्कूल 7.00 7.30सरला बिरला सीनियर 6.40 7.00सरला बिरला जूनियर 8.55 9.15ब्रिजफोर्ड तुपुदाना, सीनियर 6.50 7.50ब्रिजफोर्ड तुपुदाना, जूनियर 8.30 9.00

Posted By: Inextlive