हमें भोजन जरूरी है, तंबाकू नहीं
रांची(ब्यूरो)। विश्व तंबाकू निषेध एवं स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, एनसीडी सेल एवं मारवाड़ी कॉलेज रांची के एनएसएस कार्यालय ने रविवार को साइकिल रैली सह तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफीसर डॉ। एआर मुस्तफी तथा मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्राचार्य डॉ। मनोज कुमार ने हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं विषय पर प्रकाश डाला। हर साल 80 लाख से ज्यादा मौत
उन्होंने बताया कि तंबाकू से हर साल विश्व में 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, तंबाकू सेवित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तुलना में 30 से 60 गुना अधिक बीमार रहता है, उसे हृदयाघात होने का खतरा 2 से 3 गुना अधिक रहती है। साथ ही फेफड़े के कैंसर की आशंका 20 से 25 गुना ज्यादा हो जाती है। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा चौक-चौराहों, पब्लिक बस स्टैंड, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तंबाकू निषेध जागरूकता पोस्टर लगाया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अनुभव चक्रवर्ती, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट टोबैको कंट्रोल सेल रांची, सुशांत कुमार, डिस्ट्रिक्ट फाइनेंशियल एंड लॉजिस्टिक कंसल्टेंट सरोज कुमार चौधरी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम असिस्टेंट अभिषेक देव, सोशल वर्कर सतीश कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक शिवम, कामिनी, अजहर, पीयूष, सरोज आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।