मेले में लगाए गए हैं विभिन्न प्रोडक्ट्स के 36 स्टॉल


रांची (ब्यूरो) । बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा शनिवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन में दो दिवसीय सावन मेला की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम ज्योति अरोड़ा द्वारा गणेश वंदना का गायन हुआ। तत्पश्चात गीता कटारिया एवं शीतल मुंजाल ने गुरवाणी का गायन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विशनी देवी धमीजा, महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल, डॉ सतीश मिढ़ा, बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष ललित किंगर,सचिव अश्विनी सुखीजा, गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिन अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा,सचिव केसर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, मुखी राधेश्याम किंगर, गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई ने मेले का उद्घाटन किया। उत्साह देखने को मिला
सावन मेले का शुभारंभ होने के तुरंत बाद मौके पर खरीदारी करने आई समाज की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी स्टालों पर लोगों ने कपड़े,श्रृंगार, क्रॉकरी,प्लास्टिक के सामान, फ्लावर पॉट,साड़ी,दोहर,केक,पूजा का सामान,राखी,भगवान की पोशाक,सौंदर्य प्रसाधन आदि की जम कर खरीदारी की। बहावलपुरी पंजाबी समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दोपहर से शाम 7 बजे तक आयोजित यह मेला रविवार शाम तक चलेगा। इस मेले में 36 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें लजीज व्यंजन के स्टाल एवं गेम्स के स्टाल भी लगाए गए हैं.आगंतुकों को लक्की कूपन दिया जा रहा है, जिसका ड्रॉ 12 अगस्त को शाम 7 बजे होगा एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। रविवार को बच्चों के तीन इवेंट्स भी कराए जाएंगे। कार्यक्रम में नरेश पपनेजा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा,रमेश पपनेजा,प्रमोद चूचरा,मोहन खीरबाट,राकेश गिरधर, बसंत काठपाल,कमलेश मिढ़ा,बिमला किंगर,रज्जो काठपाल,मधु मक्कड़, पिंकी सिन्हा, किरण गेरा,कंचन सुखीजा समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive