रंग-बिरंगी राखी व महिलाओं के परिधान का सजा मेला
रांची(ब्यूरो)। कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित, गुरुनानक भवन हॉल में शनिवार को बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन मेले का आगाज हुआ। समिति के अध्यक्ष रवि नागपाल ने स्वागत भाषण दिया। महिला समिति की गीता कटारिया एवं शीतल मुंजाल ने सावन का गीत गाया। महिला समिति की सदस्यों ने सभी आमंत्रित अतिथिओं को नारियल भेंटकर अभिनंदन किया। राखी समेत कई स्टॉलसमाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस मेले में राखी, प्लास्टिक के सामान, महिलाओं के परिधान, बेडशीट, कॉस्मेटिक, कुर्ती, केक, गेम्स समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इस दो दिवसीय मेले का समापन कल शाम 7 बजे होगा।दीप जलाकर मेले का उद्घाटन
इससे पहले मुख्य अतिथि समाज के मुखी राधेश्याम किंगर एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा, ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, मनोहर लाल जसूजा, रामचंद्र तलेजा, चंद्रभान तलेजा, नारायण दास अरोड़ा, प्रेम मिढा, मोहन लाल अरोड़ा, सूरज झंडई, रवि नागपाल, मनीषा मिढा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया एवं फीता काटकर मेले की शुरुआत की। मुख्य अतिथि समाज के मुखी राधेश्याम किंगर एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा ने महिला समिति को इस आयोजन की शुभकामनाएं दी। मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज के किशोरी पपनेजा, आशीष दुआ, प्रमोद चूचरा समेत अन्य शामिल हुए।