स्व पंडित लाल मोहन पाठक मेमोरियल बैंडमिनटन टूर्नामेंट


रांची (ब्यूरो) । शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर की ओर से एक दिवसीय स्व पण्डित लाल मोहन पाठक मेमोरियल बैंडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन गांधीनगर क्लब स्थित गांधीनगर बैंडमिंटन एकेडमी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू प्रमंडल के प्रभारी श्रीनिवास एवम इंडियन आइडल 06 फेम और पाश्र्व गायक रजत आनंद संयुक्त रूप से उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, खेल प्रशिक्षक गोविंद झा, विशाल कुमार, केसी दास उपस्थित थे।इस अवसर पर 50 बालक बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया।ये है रिजल्टसीनियर बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार सौरभ कुमार, द्वित्य पुरस्कार यशवंत कुमार, तृतीय पुरस्कार सक्षम कुमार, सांत्वना पुरस्कार आशुतोष कुमार रहे।
वहीं जूनियर बालक/बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार उपवन कुमार, रनर पुरस्कार भूमिका कुमारी, तृतीय पुरस्कार अनुराग और शौर्य रहे।यह जानकारी अमन ने दी।

Posted By: Inextlive