रांची के ट्रांसपोर्ट नगर के 19 हजार वर्गमीटर में लगेंगे पौधे
रांची (ब्यूरो) । नगर विकास सचिव चन्द्रशेखर का वृक्षों से लगाव का प्रतिफल है कि वर्तमान मानसून में राज्य के शहरी इलाकों में 10 हजार वृक्ष लगाये जायेंगे। इसके लिए सचिव ने सभी नगर निकायों एवं जुडको को वृक्षारोपण पखवाड़ा शुरू करने का निर्देश दिया है। सचिव ने इस पखवाड़ा की शुरूआत सुकरहुटू में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर में पौधारोपण कर किया। मौके पर सचिव ने इस अवसर पर कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर सुकरहुटू जैसे निर्जन क्षेत्र को हराभरा करके शहर का स्वांसतंत्र बनाया जायेगा। इस क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर के 19000 वर्गमीटर में छायादार वृक्ष लगाने का निर्देष सचिव ने दिया है। चंद्रषेखर ने कहा कि सिर्फ पेड लगा कर अपना कर्तव्य पूरा नहीं समझ लिया। उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया जाये। सचिव के निर्देष पर शहर के विभिन्न खाली स्थानों पर वृक्षारोपण का काम चल रहा है। पेड़ बनकर छाया
ट्रांसपोर्ट नगर में बरगद और पीपल के पौधे लगाये गये हैं, जिससे कि कुछ वर्षों बाद यह पौधे पेड़ बनकर लोगों को छाया प्रदान करने के साथ ही भूगर्भ जल स्तर बढाने में भी सहायक हों। इस अवसर पर जुडको के पीडीटी गोपालजी, पीडीए अरविंद कुमार मिश्र, जीएम विनय कुमार, एजीएम अभिनेंद्र कुमार, पीएम शीतांशु वैभव, आइटी अफसर प्रशांत दास, डीपीएम ऋजु श्रीवास्तव और एपीएम देवेश कुमार ने भी पौधरोपण किया। इससे पूर्व रांची पेयजलापूर्ति योजना फेज 2 ए के तहत जलषोधन संयंत्र के परिसर में भी पौधरोपण किया गया।