वीर सपूतों की याद में रांची में किया पौधरोपण
रांची (ब्यूरो) । रविवार को सामाजिक संस्था टीम ग्रीन, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में झारखंड के शहीद भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उनकी याद में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सभी युवाओं और खिलाडिय़ों ने भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, नीलांबर पीतांबर, सिद्धों कान्हो, अलबर्ट एक्का समेत कई वीर सपूतों कि याद में वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा का भी संकल्प लिया।ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुनचुन राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम खेल संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा, जन सेवा मंच के निशांत यादव, युवा नाट्य संगीत अकाडमी के निदेशक ऋषिकेश लाल, रंगकर्मी संजय लाल,नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रह्लाद भगत, बिट्टू दिव्या समेत टीम ग्रीन के निपुन जैन, अरिहंत जैन, जीएन सहाय, निर्मला, कुमार संकल्प, हर्षित राज, हरेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार, मनीष पांडेय, अदिति प्रिया, अंजली सिंह, विवेकानंद दुबे, दीप्तांशु डे, कार्तिक राय, विकाश कुमार पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।मनाई महाराणा प्रताप की जयंति
रविवार को रांची में मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके वीरता, शौर्य, त्याग, पराकर्म और उनके अटूट प्रण पर चर्चा करके मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लिया। मौके पर कहा गया कि महाराणा प्रताप का जन्म 1540 में हुआ था उनकी जयंती विक्रम संवत के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हर वर्ष मनाई जाती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नेमी चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव सुनील माथुर, अमरजीत गिरधर, प्रदीप राजगढिय़ा, अरुण बुधिया, ललित पचीसिया, जय प्रकाश अग्रवाल, प्रेम मित्तल, ओपी लाल, ललित पचीसीया अरुण केजरीवाल, गोपाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पवन गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, नारायण महेश्वरी, प्रेम मित्तल इत्यादि शामिल हुए।