पेड़ हमारे जीवन के आधार


रांची (ब्यूरो) । छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, ऑपोजिट पीएचईडी ऑफिस, बुटी रोड, रांची में कक्षा 8 के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य सुखनाथ महतो ने एक पौधा लगाकर किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों और शिक्षकों की सराहना करते हुए पर्यावरण और पौधरोपण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। प्राचार्य सुखनाथ महतो ने कहा, वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। वे न केवल हमें स्वच्छ हवा और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करके अपने पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए।उत्साह के साथ शामिल
प्राचार्य द्वारा पौधा लगाने के बाद, कक्षा 8 के छात्रों ने अपने द्वारा पिछले एक महीने से उगाए गए पौधों को लगाया। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने छोटे-छोटे प्रयासों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए उनकी सराहना की। इस पौधरोपण कार्यक्रम ने न केवल स्कूल परिसर को हरा-भरा किया गया, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित की गई।

Posted By: Inextlive