पौधों को लगाकर उनका संरक्षण जरूरी


रांची (ब्यूरो) । वन महोत्सव प्रोग्राम के तत्वावधान में मंगलवार को पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर के जूनियर विंग में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में पंजाबी हिंदू बिरादरी के स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी राजेश मेहरा एवं पूर्व कुलपति महोदया डॉ कामिनी कुमार ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर एवं चीफ गेस्ट उपस्थित थे। हेडमिसट्रेस गुंजन किंडो ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का हिस्सा हैं और जन्म से मृत्यु तक हर समय इनका साथ बना रहता है। कुलपति ने कहा कि पेड़ लगाना तो आवश्यक है लेकिन उनकी समय-समय पर उचित देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। योगदान के बारे चर्चा
जेनरल सेक्रेट्ररी मेहरा ने बच्चों को विज्ञान की जानकरी देते हुए ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (कर्क रेखा ) और वातावरण संरक्षण में उसके योगदान के बारे चर्चा की। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन के महत्व को हम सभी ने महसूस किया। पेड़ पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन तो मिलता ही है साथ ही वातावरण भी शुद्ध बना रहता है तथा भूमिगत जलस्तर को भी बनाए रखने में पेड़ों की अहम भूमिका है, इन बातों से शिक्षिकाओ ने बच्चों को अवगत करवाया। मौके पर बच्चों ने मुझे ना काटो एवं ईंगलिश गाने से अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों के वन महोत्सव पर बनाए गए पोस्टर्स को पुरस्कृत किया गया। खेल खेल में शिक्षा का आनंद उठाकर बच्चे हर्षित हुए.कार्यक्रम का संचालन चंद्रानी सान्याल ने किया।

Posted By: Inextlive