समर्पण शाखा रांची ने स्थाई अमृतधारा लगाने का लिया संकल्प
रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने सत्र 2024-25 में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया के नेतृत्व में अमृत धारा महोत्सव के अन्तर्गत 7 दिन 7 स्थान 7 स्थाई अमृतधारा लगाने का संकल्प लिया। इसके तहत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पहली स्थाई अमृतधारा की स्थापना की गई, किशोरगंज स्थित आरबी स्प्रिंगडेल स्कूल में यह स्थाई अमृतधारा लगाई गई। शाखा की पूर्व अध्यक्ष विनीता बिहानी के सौजन्य से शाखा को आयुष मोदी द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिये समर्पण शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। उद्घाटन समारोह पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक अमृतधारा वरुण जालान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शाखा का सहयोग किया
स्कूल प्रबंधन ने भी शाखा का पूरा सहयोग किया। साथ ही उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रकल्प की प्रशंसा की और आभार प्रकट किया। सात दिवसीय कार्यक्रम में अमृतधारा प्रभारी निकिता जालान एवं शशि बंका ने कड़ी मेहनत करके इस पूरे कार्यक्रम को सजाया और अमृतधारा की पहली स्थापना को सुचारु रूप से पूर्ण किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव सुभा अग्रवाल, निकिता जालान, शशि बंका, कविता जालान, पूजा जैन उपस्थित थी। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी
नीव प्ले स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन रातू रोड स्थित सुखदेव नगर में न्यू प्ले स्कूल में मदर्स डे सेलीब्रेट किया गया। इस दिन के महत्व को स्कूल की शिक्षकों ने बच्चों को बताया। साथ ही बताया गया की हमेशा मां की सेवा करनी चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि हमारा देश भी हमारी माता है। कार्यक्रम के दौरान मदर्स डे से रिलेटेड गाने भी बजाये गये। साथ ही बच्चों द्वारा अपनी मांओं को आलू की टिक्की खिलाकर इस दिन को सेलीब्रेट किया।