समर्पण शाखा रांची ने बच्चों में बांटा फल व जूस
रांची (ब्यूरो) । समर्पण शाखा एवरी किड हेल्दी वीक नामक 5 दिवसीय कार्यक्रम के दुसरे दिन सुबह 11 बजे के तहत हेल्दी इटिंग हैबिट, पहाड़ी मंदिर स्थित (मंदबुद्धि और मूकबधिर बच्चों के स्कूल) में बच्चों के बीच ताजे फल तरबूज और जूस का वितरण किया। कार्यक्रम की प्रभारी कोमल झुनझुनावाला एवं संयोजिका आशा सर्राफ़ ने उनसे बातचीत कर उन्हें समझाया की सभी को पौष्टिक आहार लेना चाहिए और जंक फूड नहीं खाना चाहिए। इनकी रही भूमिकाकार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया, कार्य को सफल बनाने में मंच के सदस्यों का भरपूर साथ रहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, कोमल पोद्दार, स्मिता अग्रवाल, आशा सर्राफ मौजूद थी.यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवालने दी।इंटरनेशनल रोमिंग पैक लांच
भारत के प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, भारती एयरटेल (एयरटेल) ने विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए किफ़ायती अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए हैं। नए पैक में 184 देशों तक पहुंच शामिल है और इनका टैरिफ 133 प्रतिदिन से शुरू होता है, जो इन्हें विदेशों में मिलने वाले लोकल सिम की तुलना में भी काफी किफ़ायती विकल्प प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इस पैक के साथ बेहतर डेटा बेनिफिट्स, उड़ान के दौरान इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी और 24 घंटे सातों दिन कॉन्टैक्ट सेंटर सपोर्ट उपलब्ध होता है। इन सुविधाओं को यथासंभव सुविधाजनक बनाने के लिए, एयरटेल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन 184 देशों की यात्रा करने वाले ग्राहकों को अब विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग पैक लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल अपने यात्रा की अवधि चुननी होगी और एक ही पैक के माध्यम से वे दुनिया में कहीं भी बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।