छात्र संगठनों के आंदोलन के आगे झुका आरयू
रांची (ब्यूरो) । इंटर में स्टूडेंट्स के एडमिशन नहीं करने पर राजधानी के छात्र संगठनों के लगातार आंदोलन के आगे रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन झुक गया है। यही वजह है कि आरयू को विभिन्न कॉलेजों में इंटर में एडमिशन को लेकर अधिसूचना जारी करनी पडी। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची के कार्यकर्ताओं द्वारा इंटर में नामांकन को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के 17 अगस्त के आंदोलन के दिन 24 अगस्त से पोर्टल खोलने की अधिसूचना पर सहमति बनी थी। वीसी कुलपति के आश्वासन अनुसार तय तिथि पर किसी तरह की अधिसूचना जारी न होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से 05 सितंबर तक का समय मांगा लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नामांकन अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन खत्म न करने एवं कुलपति कार्यालय में ही धरने पर बैठने पर अड़े रहे अंतत: कुलपति ने छात्र हितों का ध्यान रखते हुए वर्तमान सत्र में इंटर की पढ़ाई की अनुमति की अधिसूचना जारी की। मांग कर रही थी
विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि अग्रवाल, जिला संयोजक पवन नाग एवं महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद निरंतर इंटर में नामांकन की मांग कर रही थी। विश्वविद्यालय द्वारा बारंबार आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान न करने पर विवश होकर घेराव करना पड़ा। अभाविप विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं के ओर से छात्र हित में पहले हेतु आभार प्रकट करती है। डोरंडा कॉलेज के उपाध्यक्ष शिवम लोहरा एवं सह मंत्री नियति होता ने कहा कि आरयू में इंटर में नामांकन होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों सहित झारखंड की भाषा पढऩे वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी परिषद के इस आंदोलन की जीत रांची के समस्त विद्यार्थियों की जीत है। एबीवीपी के आंदोलन ने रांची के विद्यार्थियों को ठीक करेंगे कर काम-प्रवेश परीक्षा, पाठ्यक्रम और परिणाम के वादे को पूरे करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। ये रहे मौजूदरांची के समस्त छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय को आभार जताया है। अभाविप के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार,सोनल झा,सौरभ यादव, नगर सह मंत्री अमन साहू, सिद्धांत श्रीवास्तव,डीएसपीएमयू अध्यक्ष सतीश केसरी, मंत्री ऋतिक कुमार,डोरंडा महाविद्यालय अध्यक्ष गोपाल चौहान,सचिन,हर्ष राज,सत्यम मिश्रा,राज दूबे, अनुश्रुति,निकिता,साक्षी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।