आरयू की एनएसएस इकाई ने चलाया वोटिंग अवेयरनेस कैंपेन
रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे सघन मतदाता जागरूकता अभियान (2.0) के अंतर्गत सोमवार को आरयू के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं (पेंटिंग, स्लोगन, कविता लेखन एवं रील मेकिंग) का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मतदान युवाओं के लिए ऐसी ताकत है जिसके बल पर युवा अपनी तकदीर एवं तस्वीर बदल सकते हैं।भेदभाव से उठकर
उन्होंने कहा चुनाव के इस महापर्व में जाति, पंथ, भाषा, भेदभाव से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए एवं लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं का विशेष योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे चरण में पहली बार मतदाता बने युवाओं की अधिक हिस्सेदारी हेतु कई प्रयोग किया जा रहा है जिसका परिणाम काफी सार्थक होगा। इनकी रही भागीदारी
आज के विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ पूनम सहाय,डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, अनुभव चक्रवर्ती आदि शामिल रहें। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रज्ञा भारती, कनकलता कुमारी, सुरभि कुमारी, नेहा क'छप, अंजली कुमारी, कनुप्रिया सिन्हा, स्नेहा रानी, आतिया अंजुम, आरती कुमारी, दिलीप कुमार यादव, वंदना कुमारी, सुरजीत बेदिया, अंकिता गाडी, प्रियंका भारती, अनुप्रिया कुजूर शामिल हुए। कविता लेखन में राहुल कुमार रॉय, सुमन प्रभा, अमीषा कुमारी, लवली वर्णवाल, विनय मुंडा, प्रीति कुमारी, रेशमा मुंडा, आकांक्षा, उज्वल पांडेय, अमरनाथ कुमार सिंह, कविता कुमारी , रीना कुमारी शामिल हुए। स्लोगन, क्विज एवं रील मेकिंग में 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। मतदाता जागरूकता अभियान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है।